विधुत शक्ति का संचरण -1
विधुत शक्ति का संचरण (Transmission of Electrical Power)
विधुत ऊर्जा को जनरेटिंग स्टेशन से स्टेप-अप ट्रांसफ़ॉर्मर के द्वारा सब-स्टेशन तक पहुचाने को संचरण (Transmission) कहते है ।
विधुत शक्ति को शक्ति सयंत्र से उपभोक्ता तक पहुचाने की प्रक्रिया को विधुत सप्लाई तंत्र कहते है ।
ये सप्लाई तंत्र तीन प्रकार के होते है –
1.शक्ति सयंत्र (Power Station)
2.संचरण लाइन (Transmission)
3.वितरण (Distribution)
जनन केन्द्र (G.S.) में विधुत शक्ति को त्रिकलीय प्रत्यावर्तको (Alternators) के द्वारा उत्पादित किया जाता है जोकि परस्पर समानान्तर क्रम में कार्य करते है ।
प्रत्यावर्ती धारा और दिष्ट धारा संचरण में विधुत शक्ति को शक्ति उत्पादन स्टेशन से वितरण तंत्र तक स्थानान्तत्रित किया जाता है । संचरण में प्रत्यावर्ती धारा तथा दिष्ट धारा दोनों का ही प्रयोग किया जाता है ।