परिपथ वियोजक एवं तड़ित प्राग्राही-1
परिपथ वियोजक एवं तड़ित प्राग्राही(circut breakers and lightning arreesters)
ऐसा विधुतरोधी माध्यम जिसके दवारा परिपथ में धारा वहन को रोका जाता है उसे परिपथ वियोजक कहते है ।
मुख्य रूप से परिपथ वियोजक पांच प्रकार के होते है-
1 आयल परिपथ वियोजक (oil circut breaker)
2 एयर ब्रेक परिपथ वियोजक (air break circuit breaker)
3 एयर ब्लास्ट परिपथ वियोजक (Air Blast Circuit Breaker)
4.SF_6 परिपथ वियोजक (SF_6 circut Breaker)
5.निर्वात परिपथ वियोजक (Vacuum Circut Breaker)
एयर ब्रेक परिपथ वियोजक में वातावरण के एयर प्रेशर को आर्क बुझाने का माध्यम बनाया जाता है । तथा आर्क की लम्बाई को बढ़ाया जाता है ।
एयर ब्लास्ट परिपथ वियोजक का प्रयोग उच्च वोल्टता परिपथ में किया जाता है ।
SF_6 परिपथ वियोजक में सल्फर हेक्सा फ्लोराइड गैस काम में ली जाती है । इसकी डाईइलेक्ट्रिक सामर्थ्य तथा आर्क बुझाने की क्षमता बहुत अधिक होती है ।