पावर इलेक्ट्रोनिक युक्ति एवं मशीनो का रखरखाव-1

पावर इलेक्ट्रोनिक युक्ति एवं मशीनो का रखरखाव (Maintenance of Power Devices @ Machines)

विशेष प्रकार की अर्द्धचालक युक्तिया जिनमे प्रयुक्त धारा एवं वोल्टाता कि रेटिंग उच्च होती है, उन्हें पावर इलेक्ट्रोनिक्स युक्तिया कहते है । जेसे- पावर डायोड, थायरिस्टर, पावर ट्रांजिस्टर, पावर MOSFET आदि ।
थायरिस्टर या सिलिकोन कन्ट्रोल रेक्टिफायर का प्रयोग नियंत्रित रेक्टीफिकेशन के लिए किया जाता है । इसके तिन टर्मिनल (एनोड,कैथोड व् गेट) होते है ।
सिलिकॉन नियंत्रित रेक्टीफायर/चार लेयर (P1, N2, P2, N2) तथा 3 जंक्शन (J1, J2, J3) अर्द्धचालक युक्ति है । इसके तीन टर्मिनल होते है- एनोड, कैथोड तथा गेट । P1, तथा N2 लेयर में अशुद्धि की सान्द्रता अधिक व् P2, N1 में कम रखी जाती है ।