शक्ति उत्पादन -1

शक्ति उत्पादन (Power Generation)

पदार्थ का वह गुण जो पदार्थ को कार्य करने की क्षमता प्रदान करे ऊर्जा कहलाती है। शक्ति के उत्पादन के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है ।
ऊर्जा के मुख्य रूप से दो प्रकार के स्त्रोत होते है ।
1. गैर-परम्परागत ऊर्जा स्त्रोत
2.परम्परागत ऊर्जा स्त्रोत
गैर-परम्परागत ऊर्जा स्त्रोत ऊर्जा स्त्रोतों में भू-तापीय ऊर्जा, जल ऊर्जा, पवन ऊर्जा, सोर ऊर्जा,बायोगैस ऊर्जा तथा ज्वार ऊर्जा को सम्मिलित किया जाता है ।
परम्परागत ऊर्जा स्त्रोत में कोयला, प्राकृतिक तेल, गैस तथा नाभिकीय ऊर्जा को सम्मिलित किया जाता है ।
कोयले को गुणवता के आधार पर चार भागो में बांटा जाता है –
1.एन्थ्रेसाइड
2.बिटुमिन
3. लिग्नाइट
4.पीट