प्रदीपन -1

प्रदीपन

  • प्रदीपन एक प्रकाश विकिरण ऊर्जा का ही रूप है। प्रदीपन लाइटिंग स्त्रोत द्वारा किए जाने वाले प्रकाश की मात्रा है।
  • प्रकाश स्त्रोत द्वारा किसी दी हुई निश्चित दिशा में प्रति इकाई घन कोण उत्सर्जित ल्यूमेन की संख्या को उसकी कैण्डल शक्ति कहते है।
  • प्रकाश स्त्रोत द्वारा किसी दी हुई दिशा में प्रति इकाई धन कोण के विकिरित ज्योतीय फ्लक्स को उसकी ज्योतीय तीव्रता कहते हैं।
  • किसी ज्योतीय पिण्ड से प्रति सैकण्ड प्रकाश तरंगों के रूप में विकिरित (raditated) ऊर्जा को ज्योतीय फ्लक्स कहते है। इसे F या ф से व्यक्त किया जाता है। इसकी इकाई lumen है।
  • ल्यूमेन, ज्योतीय फ्लक्स की SI इकाई है और इसे ज्योतीय फ्लक्स के तुल्य माना गया है जो कि एक कैण्डल शक्ति के स्त्रोत द्वारा इकाई घन कोण (Solid angle ) में सभी दिशाओं में प्रदान किया जाता है।