टरबाइन-1
टरबाइन (Turbines)
टरबाइन एक रोटरी यांत्रिक युक्ति है जो कि द्रव या वाष्प प्रावह (Flow) से ऊर्जा को अवशोषित करके उसे प्रत्यावर्तक को देती है जो उसे विधुत ऊर्जा में परिवर्तित कर देता है ।
टरबाइन मुख्य रूप से निम्न प्रकार के होते है –
1.कोल या वाष्प टरबाइन
2.जल टरबाइन
3.गैस या डीजल टरबाइन
वाष्प टरबाइन के द्वारा वाष्प ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदला जाता है जो प्रत्यावर्तक को चलाती है ।
कोल या वाष्प टरबाइन दो प्रकार के होते है –
1.आवेग टरबाइन (Impulse Turbine)
2.प्रतिक्रिया टरबाइन (Reaction Turbine)